सड़कों पर मारे-मारे फिर रहे गौवंश, बढ़ रही सड़क दुर्घटना, लोग परेशान

  • 14:27
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2025

Road Accident: बारिश के कारण देर रात मवेशी सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है. खरीफ फसल लगने की वजह से गांव के पशुपालक भी मवेशियों (Cattle) को शहर की दिशा में या हाईवे की ओर खदेड़ देते हैं. इसके चलते इस तरह के हादसे (Accident) हो रहे हैं. हाईवे पर आवारा मवेशियों के झुंड से रोजाना ही हादसे हो रहे हैं. ऐसे में लोगों की जान खतरे में है. सड़क पार करते समय लोगों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है. #RoadAccident #CattleOnRoad #StrayAnimals #Rain #Kharif #HighwaySafety #RoadSafety # Awareness

संबंधित वीडियो