Crime News: एक सनसनीखेज खुलासे ने दिल्ली पुलिस को चौंका दिया, जब एक भारतीय सेना के जवान को उसकी प्रेमिका और एक साथी के साथ 18 किलो अफीम की तस्करी करते हुए पकड़ा गया. यह जवान, जो अपनी नौकरी छोड़कर ड्रग तस्करी के धंधे में लिप्त था, अब सलाखों के पीछे है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कालिंदी कुंज के पास 7 जुलाई 2025 को तड़के 1 बजे एक क्रेटा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर 24BH4615C) से 18.108 किलोग्राम अफीम बरामद की. इस कार्रवाई ने न केवल एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया, बल्कि एक ऐसी कहानी सामने लाई, जो पाठकों को हैरान कर देगी. #IndianArmy #JawanDrugssmuggling #Barmer #armyjawandrugssmuggling #rajasthan