कोटा में बेटियां कर रहीं फुटबॉल में कमाल, राजस्थान को बनाया नेशनल फुटबॉल चैंपियन

  • 10:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2024

 

कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अपने लक्ष्य के लिए जुनून के साथ आगे बढ़ाने वालों के लिये कामयाबी भी साथ आकर खड़ी हो जाती है फिर बात बेटियों की हो तो क्या कहना. राजस्थान के छोटे-छोटे गांवों से ताल्लुक रखने वाली बेटियां फुटबॉल के खेल में अपना लोहा मनवा रही हैं और खेल के प्रति जज्बा ऐसा की जो भी इनको खेलते देख रहा है वो यही बोल रहा है कि महारी छोरिया छोरों से कम हैं क्या ? कोटा के उम्मेद सिंह स्टेडियम में जोश जुनून और तकनीक के साथ अपने खेल को निखार रही यह सभी खिलाड़ी कोई साधारण खिलाड़ी नहीं है आने वाले वक्त में इनमें से कई खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनेगी. इनका जोश और जुनून उनके खेल से साफ झलक रहा है. बीकानेर के नोखा के छोटे से गांव ढींगसरी से इनकी जिंदगी में जो बदलाव आया आज इनको खुले आसमान में उड़कर अपने सपने साकार करने के पंख लगा रहा है.

संबंधित वीडियो