Dausa News: राजस्थान के दौसा में युवकों के मोबाइल टावर पर चढ़ने का मामला सामने आया है. यह घटना आज यानी सोमवार सुबह करीब 8 बजे गोठरा गांव में हुई. जहां पंचायत समिति के पुनर्गठन के विरोध में दो युवक लगातार मोबाइल टावर पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. युवकों को चढ़ता देख आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां जमा होने लगे. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. #dausa #rajasthannews #dausathreeyouthsclimbmobiletower #viralvideo