अजमेर (Ajmer) में राजस्व अधिकारी (revenue officer) का शव उन्हीं की कार में मिला है। वे डेढ़ घंटे पहले ही वेल्डिंग वाले को अपने फार्म हाउस पर छोड़कर निकले थे। इसके बाद नहीं लौटे तो वेल्डिंग वाला उन्हें ढूंढते हुए पहुंचा। कार में देखा तो वे बेसुध पड़े थे।