जयपुर (Jaipur) में टूर्नामेंट के दौरान एक क्रिकेटर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मैदान पर फिल्डिंग के करते वक्त अचानक इस मौत से हर कोई स्तब्ध रह गया. पूर्व रणजी खिलाड़ी यश गौड़ (Yash Gaur) ने जयपुर के कालवाड़ रोड स्थित विनाकायक क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी सांस ली. दरअसल, जयपुर में वेटरन्स डबल विकेट टूर्नामेंट के मैच में 58 वर्षीय यश गौड़ खेल रहे थे. तभी गश खाकर बीच मैदान में गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया.