Deeg News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन साल के मासूम मयंक की किडनी ऑपरेशन के दौरान कथित रूप से निकाल ली गई. डीग के रहने वाले मयंक के पिता भीम सिंह का आरोप है कि उन्होंने 30 मई 2024 को मथुरा के केडी मेडिकल हॉस्पिटल में बेटे का पेट दर्द और गांठ की शिकायत पर ऑपरेशन करवाया था। ऑपरेशन के बाद बच्चा ठीक हो गया, लेकिन आठ महीने बाद फिर पेट में दर्द उठा… जब उसे अलवर और फिर जयपुर के अस्पतालों में दिखाया गया, तो रिपोर्ट में सामने आया कि उसकी बाईं किडनी गायब है. #kidneyscandal #latestnews #viralvideo #rajasthan #crimenews #deeg