Makar Sankranti 2026: 28 साल बाद आज विशेष सहयोग बना है जब मकर संक्रांति और एकादशी एक साथ आए हैं ..बाबा श्याम के मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है बाबा के दरबार में पतंगे में लगाई गई है..क्योंकि भक्तों का मानना है कि बाबा के बिना हर त्यौहार अधूरा है..ऐसे में बाबा श्याम भक्तों के हर त्यौहार में उनके साथ रहता है इसी मनोकामना और सोच के साथ पतंगें से दरबार सजाया गया है. #makarsankranti2026 #makarsankranti #rajasthannews #rajasthan #rajasthanhindinews #khatushyam #khatushyammandir #khatushyamji #khatushyamsarkar #ringas #sikar