Wedding in Deeg: डीग जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. दलित परिवार के बेटे की बारात में मेहमानों के बीच बकरी को जमकर नचाया गया. पुलिस के जाब्ते के साथ यह बारात निकाली गई. दिल्ली से आई इस बारात में लोग बकरियों को भी नचाते नजर आए. बैंड, डीजे,रथ और देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां भी दिखी.