खनन माफियाओं पर की गई कार्रवाई. जिसमें पहाड़ी नागल क्रशर जोन में खनन विभाग ने 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. पुलिस ने 3 पोकलेन मशीनों और 4 डंपरों को जब्त किया है और 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस ने इस क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है. यह कदम उस समय उठाया गया है जब हाल ही में विधायक नोकशम चौधरी ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था.