Deeg News: राजस्थान डीग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की मिडिल स्कूल की गली में शाम करीब 6 बजे सीवरेज टैंक साफ करते समय 5 मजदूर बेहोश हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई. एस. आई मंगतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कन्ट्रोल रुम के जरिए करीब 6 बजे सूचना मिली की डीग कोतवाली के पीछे मिडिल स्कूल गली स्थित कुछ मजदूर लोग नरेश जैन के मकान पर सीवरेज टैंक साफ करने गये थे. इस दौरान टैंक साफ करते समय 5 लोग बेहोश हो गए.