किसान आंदोलन को लेकर पंजाब- हरियाणा बॉर्डर पर कड़ी नजर रखी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) ने 13 फरवरी यानी कल दिल्ली कूच का आह्वान किया है. इसके लिए दिल्ली (Delhi Chalo) चलो मार्च का ऐलान किया गया है. पंजाब (Punjab) से लगभग 1500 से 2000 ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों से किसान धरना प्रदर्शन करने आ रहे हैं. मार्च को रोकने के लिए हरियाणा (Haryana) सरकार ने भी तमाम इंतजाम कर लिए हैं. हरियाणा और पंजाब के शंभू, खनौरी समेत सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. इस कड़ी में दिल्ली पुलिस की तरफ से सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर रातभर तैयारी की गई.