सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पुनर्गठन की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले 122 दिनों से अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरना स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रदर्शन और गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, यहां तक कि लोकसभा में भी यह मामला उठाया गया, लेकिन सरकार नौजवानों को न्याय नहीं दे रही है।