Deoli-Uniyara : Naresh Meena की मांग होगी पूरी Kirodi Lal Meena का ये बड़ा ऐलान | Rajasthan News

  • 11:32
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2024

Deoli-Uniyara : समरावता सहित आस पास के जो गांव है, उनको देवली से उनियारा(Uniyara) में शामिल करने पर सहमति बन गई है. राज्य सरकार जल्द ही आदेश जारी करेगी. ग्रामीणों के मतदान के बहिष्कार का यही सबसे बड़ा मुद्दा था. समरावता ह‍िंसा में हुए नुक़सान की भरपाई के लिए संभागीय आयुक्त जांच करेंगे. जांच रिपोर्ट आने के बाद राहत प्रदान की जाएगी. समरावता सह‍ित 8 गांव को उन‍ियारा में म‍िलाया जाएगा. इसकी सहमत‍ि बन गई है.

संबंधित वीडियो