राजस्थान (Rajasthan) की डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Deputy CM Diya Kumari) ने गंगापुर सिटी (Gangapur City) का दौरा किया और वहाँ उनका भव्य स्वागत हुआ. उन्होंने सरकार की योजनाओं की रिपोर्ट पेश करने वाले स्टॉलों का निरीक्षण किया और ऊर्जा विभाग की सोलर योजना, पर्यटन विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग की घोषणाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कालीबाई भील योजना और देवनारायण योजना की लाभार्थी दस छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी और बीजेपी जिला अध्यक्ष की मांग पर नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए पाँच करोड़ की अतिरिक्त राशि देने की बात कही.