Balotra News: Pomegranate Crop खराब | Rajasthan Top News | Viral Video | Heavy Rain

  • 6:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2025

अनार की बंपर पैदावार हुई तो किसानों के चेहरे खिले लेकिन खुशियाँ ज्यादा दिन नहीं टिकी खेतों में फंगस लगने से फसल खराब हो गई । जो अनार मंडी पहुँच भी रहे हैं वो बिक नहीं पा रहे हैं । मेहनत लागत और उम्मीद सब पर पानी फिर गया । सवाल ये की इतनी बड़ी पैदावार के बाद भी किसान को सही दाम क्यों नहीं मिल पा रहा है । Bumper पैदावार खेतों में खिले लाल अनार । मौसम बदला तो fungus ने किया हमला । Bumper पैदावार लेकिन नहीं मिला था । सड़ रहे अनार किसान हो रहे बर्बाद । पहले फसल और अब फलों पर भी मौसम की मार । राजस्थान के कई इलाकों में इस बार अनार की बम्पर पैदावार हुई लेकिन अचानक मौसम में नमी बढ़ी और फंगस ने हमला बोल दिया । किसानों के मुताबिक हर साल जो फसल मंडी तक जाती थी इस बार खेत में ही खराब हो रही है । #pomegranatecrop #rajasthan #latestnews #Balotra #heavyrain

संबंधित वीडियो