केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार शाम 6 बजे राजस्थान के जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी सीमा पर उनका यह दो दिवसीय दौरा बेहद खास माना जा रहा है. रक्षा मंत्री पहले आर्मी स्टेशन जाएंगे जहां वे आर्मी वॉर म्यूजियम का दौरा करेंगे. इसके साथ ही एक नए 'लाइट एंड साउंड शो' का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान वे भारतीय सेना के जांबाज जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे.