Didwana में करोड़ो रूपये खर्च किए जाने के बावजूद गंदे पानी भराव की समस्या का समाधान नहीं

  • 4:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2023
राजस्थान (Rajasthan) के डीडवाना (Didwana) में गंदे पानी भराव की समस्या के समाधान के लिए सात साल पहले सीवरेज परियोजना अमल में लाई गई थी. लेकिन अब यही परियोजना गंदा पानी (Dirty Water) भराव की सबसे बड़ी वजह बन गई है. जल भराव से डीडवाना शहर के चारों ओर गंदे पानी की झीलें बन गई हैं तो शहर की गलियों में सीवरेज का गंदा पानी बह रहा है.

संबंधित वीडियो