राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अंधविश्वास की जड़ें कितनी गहरी हैं, यह साफ़ दिखाई दिया। बसेड़ी थाना क्षेत्र के भारली गाँव में एक तांत्रिक ने बीमार महिला को भूत-प्रेत का बहाना बनाकर बेरहमी से कोड़ों से पीटा। इस दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना 21वीं सदी के भारत में भी अंधविश्वास के भयावह प्रभाव को दर्शाती है।