Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. लाडनूं उपखंड के निम्बी जोधा गांव के पास मिनी बस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि मिनी बस अनियंत्रित होकर पास के खेत में जा घुसी. इस हादसे में मिनी बस में सवार करीब एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, और दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.