डीडवाना-कुचामन जिले के बासा गाँव में महिला शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक शानदार पहल की गई है। भारत सरकार के सहकारिता विभाग और स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से यहाँ जिले के प्रथम 'सहकारिता बालिका ई-पुस्तकालय' (Cooperative Girls' E-Library) का शुभारंभ किया गया है।