Didwana: बारात में 101 Tractor लेकर दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, Video Viral | Latest News | Rajasthan

  • 2:16
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2025

डीडवाना-कुचामन (Didwana-Kuchaman) में एक किसान बेटे की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां लक्जरी गाड़ियों और हेलीकॉप्टर की जगह 101 ट्रैक्टरों पर बारात निकाली गई। हीरानी निवासी किसान दयाल राम डडवाडिया के बेटे महेंद्र की बारात जब 1 किमी लंबे काफिले के साथ निकली, तो देखने वालों की भीड़ लग गई। दूल्हे का कहना है कि ट्रैक्टर ही किसान की असली पहचान है, इसलिए उन्होंने यह अनोखा तरीका चुना। 

संबंधित वीडियो