डीडवाना के ग्राम पंचायत राम सुभा के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 650 लोगों के नाम गलत तरीके से और फर्जी आपत्तियां लगाकर सूची से हटा दिए गए हैं। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब ग्रामीणों ने जबरन कलेक्टर कक्ष में घुसने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रोका।