डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में बाइक एजेंसी संचालक रमेश रलानिया की जिम में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रोहित गोदारा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी। इस घटना के बाद कुचामन शहर बंद है और लोग आरोपियों के एनकाउंटर की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने भी इस घटना की निंदा की और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए। जानें पूरा मामला और लेटेस्ट अपडेट।