Rajasthan Roadways Bus accident: बीती रात राजसमंद में हादसे के बाद आज सुबह डीडवाना में भी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. डीडवाना के जसवंतगढ़ के पास रोड़वेज बस और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 3 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक चूरू के राजलदेसर और मौमासर के बताए जा रहे हैं. मृतकों के शवों को लाडनूं अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. #rajasthannews #ndtvrajasthan #didwana #didwananews #roadaccdient #breakingnews