राजस्थान (Rajasthan) की पावन धरा शूरवीरों की धरा है. यहां पर कई बड़े राजा- महाराजाओं की विरासत हैं. साथ ही मरुधरा पावन भूमि भी है. यहां कई ऐसे प्रसिद्ध व चमत्कारी मंदिर हैं, जो विख्यात हैं. राजस्थान के करौली (Karauli) में स्थित कैला देवी मंदिर (Kaila Devi Temple) देशभर में बहुत प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि यहां शक्तिपीठ है और यहां विराजीत कैला देवी यदुवंशी है, जिन्हें श्रद्धालु- भक्त भगवान श्रीकृष्ण की बहन योगमाया मानते हैं.