Rajasthan Politics: राजस्थान की बीजेपी सरकार के डिस्टर्ब एरिया क़ानून लाए जाने के मुद्दे पर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान सामने आया है. खाचरियावास ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस बिल को अनुमोदित कर यह साफ कर दिया है कि राजस्थान को शांत क्षेत्र नहीं बल्कि अशांत क्षेत्र मान लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के बिल के ज़रिए सरकार केवल हिंदू मुस्लिम भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ नेता उनके पास आए थे और उन्होंने कहा था कि अब पार्टी को प्रचार प्रसार के लिए उनकी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संतों की एक पूरी फ़ौज तैयार कर ली गई है. #bhajanlalcabinet #populationpolicy #disturbedzone #breakingnews #politicsrajasthan #hindinews #latestnews #cabinetdecision #jogarampatel #disturbedareasbill #khachariyawas #pratapsinghkhachariyawas