Phalodi: कोटरी शिव धुना (Kotri Shiv Dhuna) नामक इस स्थान पर पिछले 350 वर्षों से एक अखंड ज्योत जल रही है। यहाँ की मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति को पागल कुत्ता काट ले, तो यहाँ मत्था टेकने और अभिमंत्रित 'गुड़-काली मिर्च' की गोली लेने से रेबीज का खतरा टल जाता है और इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती।