Doli Village of Rajasthan: एक ऐसा गांव जहां 200 साल से नहीं बना 2 मंजिला मकान

  • 9:09
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2025

Doli Village of Rajasthan: बदलते जमाने और विज्ञान के इस दौर में आज भी एक गांव ऐसा है जहां विज्ञान पर आस्था भारी है. ये कहानी है जोधपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर जोधपुर बाड़मेर हाईवे के नजदीक डोली गांव की. जहां गांव में रहने वाले लोग आज भी दो मंजिल का मकान नहीं बनाते हैं, ना ही ज्वेलरी का काम करने वाले ज्वेलर्स रात के समय इस गांव में रुकते हैं. इतना ही नहीं इस गांव में कच्चा तेल निकालने वाले तेल की कोई घाणी भी नहीं लगती है. यह कहानी करीब 200 साल पुरानी है, जिसे लोग आज भी उसी आस्था के साथ निभा रहे हैं. #doli #village #jodhpurnews #rajasthannews #special #viralvideos

संबंधित वीडियो