DRDO Spy Case: Colonel के नाम से सेव था ISI Handler का नंबर, हर 3 दिन में होती थी खुफिया चैट!

  • 6:39
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2025

DRDO Espionage Probe:राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांदन क्षेत्र से 04 अगस्त की देर रात हिरासत में लिए गए DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को जासूसी के आरोप में अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वक्त वो जयपुर में है, जहां राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम उससे पूछताछ कर रही है. बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन ही रिमांड पर भेज दिया गया है. अभी तक की पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, वो चौंकाने वाले हैं और हमारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती है. #drdoespionageprobe #colonel #rajasthan #latestnews #isihandler

संबंधित वीडियो