जयपुर एयरपोर्ट पर DRI (राजस्व खुफिया निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपये का सोना जब्त किया है। टीम ने 1 किलो 949 ग्राम सोना पकड़ा है और एक गोल्ड तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो सऊदी अरब से जयपुर पहुंचा था। यह घटना 11 सितंबर को गांजा तस्करों को पकड़ने के बाद हुई है, जहां 15 करोड़ 7 लाख रुपये का गांजा बरामद किया गया था। इस वीडियो में देखें DRI की इस बड़ी कार्रवाई की पूरी जानकारी और जब्त किए गए सोने की तस्वीरें।