जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड में 22 लोगों की मौत के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। पहले कुछ परिवहन अधिकारियों को निलंबित किया गया, और अब बस ड्राइवर शौकत और बस मालिक तुराब अली को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के लिए गठित SIT (विशेष जांच दल) दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। इमरजेंसी गेट ब्लॉक होने और नियमों के उल्लंघन को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी और क्या है पूरी अपडेट, देखें इस रिपोर्ट में।