ड्रग माफिया सुनील यादव (Drug Mafia Sunil Yadav) की अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ( Rohit Godara) और गोल्डी बरार (Goldie Brar) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने अंकित भादू का एनकाउंटर (Encounter) करवाने का बदला लिया है. सुनील यादव ड्रग्स तस्करी में शामिल था और दो साल पहले अमेरिका भाग गया था.