Drugs Smuggling: Influencers कर रही थी नशे का कारोबार, Pakistan से कनेक्शन ! Rajasthan | AAPNI BAAT

  • 21:38
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2025

Drugs Smuggling: हाल ही में एक सेना का जवान ड्रग्स तस्करी को लेकर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. सेना से भगोड़ा घोषित किया गया जवान अपनी प्रेमिका के साथ ड्रग्स तस्करी का काम कर रहा था. पैसों के लालच में अपराध के रास्ते पर चलने वाले इस जवान को उसकी प्रेमिका और एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया. यह तीनों बाड़मेर जिले से ताल्लुक रखते हैं. वहीं अब बाड़मेर से ही एक और मामला सामने आया है. बाड़मेर की हने वाली महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार की गई है. इस शो में समझेंगे बॉर्डर पर ड्रग्स की तस्करी कैसे रुकेगी?

संबंधित वीडियो