Rajasthan School Closed: राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में भी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. जयपुर मौसम विभाग ने रविवार को आने वाले दिनों में घने कोहरे की अलर्ट जारी करते हुए आगामी 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. #RajasthanWeather #RajasthanRain #SchoolClosedRajasthan #RajasthanColdWeather #RajasthanWeatherAlert #RajasthanFog #RajasthanRainAndHail #WeatherUpdateRajasthan #ColdWaveRajasthan #RajasthanSchoolHoliday #RajasthanWeatherForecast #JaipurWeatherAlert