Rajasthan News: पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के भतीजे प्रताप सिंह खाचरियावास के पैतृक घर पर हुई ED रेड पर राजस्थान सरकार का पहला बयान सामने आया है. NDTV राजस्थान से खास बातचीत में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'ED अगर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करती है तो उसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. कानून अपने हिसाब से काम करता है, उसमें द्वेष भावना से कार्रवाई नहीं की जाती. विपक्षी पक्षकार के पास अपनी बात रखने का अधिकार है.