Smartphone Ban: 15 गांवों में महिलाएं नहीं चला सकती स्मार्टफोन | Jalore | Rajasthan Panchayat

  • 11:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 23, 2025

Smartphone use banned for women in 15 villages: राजस्थान के जालोर जिले में पंचायत के एक फैसले ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है. चौधरी समाज की सुंधामाता पट्टी की पंचायत ने 15 गांवों में महिलाओं के लिए स्मार्टफोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. पंचायत का यह नियम आगामी 26 जनवरी से लागू किया जाएगा. फैसले के तहत महिलाओं को स्मार्टफोन की जगह केवल की-पैड मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति होगी, जबकि कैमरे वाले मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. 

संबंधित वीडियो