जयपुर में कक्षा चार की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में राजस्थान के शिक्षा विभाग ने नीरजा मोदी स्कूल को नोटिस दिया है. मामले में राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामनिवास शर्मा की कमेटी ने जांच की थी. इसके बाद यह जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और शिक्षा मंत्री को सौंप दी गई थी. अब शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल को नोटिस जारी किया गया है.