राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के बीच बैठक के बाद पूर्वी राजस्थान कैनल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर सारी चीजें सुलझ गई हैं. अब राजस्थान (Rajasthan) के सीएम भजन लाल सरकार (CM Bhajan Lal Sharma) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दोनों ने मिलकर राजधानी दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के सामने MOU को साइन किया है. इस समझौते के बाद 13 जिलों के 26 खाली पड़े बांधों में पानी की पूर्ति होगी, इस योजना से 2 लाख 2000 हेक्टेयर नवीन भूमि पर सिंचाई हो पाएगी, 80 हजार हेक्टर सिंचित भूमि का स्थिरिकरण करण होगा, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा. ईआरसीपी (ERCP) समझौता लागू होने से राजस्थान के 41% भूभाग परियोजना के अंतर्गत लाभान्वित होगी, लगभग राजस्थान के 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.