राजस्थान में सरकारी नौकरियों में धोखाधड़ी का सिलसिला जारी है। राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। एसओजी ने 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसने डमी अभ्यर्थी बिठाकर नौकरी हथियाने की कोशिश की। यह घटना न केवल हजारों उम्मीदवारों के सपनों पर पानी फेर रही है, बल्कि पूरी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। जानें कैसे सामने आया यह बड़ा स्कैंडल और पुलिस की आगे की कार्रवाई क्या है।