Rajkumar Roat on SI Paper Leak Case: सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि टीएसपी एरिया की अलग से भर्ती हुई है. उसके लिए अलग से पद क्रिएट हुए थे. उनमें अब तक कोई फर्जी सामने नहीं आया है. इस इलाके का अभ्यर्थी रात दिन मेहनत करता है, परीक्षा देता है. एसआई भर्ती में शिड्यूल एरिया के अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दिया जाए. सरकार वेरिफाई कर ले, जिन्होंने गलत किया है. उन्हें बाहर करे और शिड्यूल एरिया के अभ्यर्थियों को नौकरी दे. क्योंकि भर्ती में बहुत से लोग शामिल हैं. इसलिए सरकार को सब कुछ ध्यान में रख कर फैसला करना चाहिए.