Aravalli Range को लेकर NDTV की पड़ताल, चौंकाने वाला सच आया सामने! Rajasthan Top News | Latest News

  • 9:44
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2025

Aravalli Range: अरावली सिर्फ पहाड़ों की श्रृंखला नहीं है। यह राजस्थान की लाइफ लाइन है। यह पर्यावरण की ढाल है और यह आने वाली पीढ़ियों की सांस है। लेकिन आज यही अरावली सबसे बड़े खतरे से गुजर रही है। सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध खनन जारी है। एक तरफ नए खनन पट्टों की अधिसूचनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। दूसरी तरफ सरकार सख्ती के दावे कर रही है...लेकिन NDTV की टीम जब जयपुर के आमेर,जमवारामगढ़ और साईंवाड इलाके में पहुंची तो अरावली का भयावह चेहरा सामने आया। जहां कभी हजारों मीटर ऊंचे पहाड़ हुआ करते थे वहां अब केवल चट्टानें बची हैं। पूरा का पूरा पहाड़ काट दिया गया है। खनन केवल पट्टे की सीमा तक सीमित नहीं है बल्कि आसपास के इलाके भी अवैध रूप से इसकी चपेट में हैं...आप खुद भी देखिए #rajasthannews #aravallinews #aravalihills #aravali #aravallirange #rajasthanhindinews #ndtvrajasthan #viralvideo #exclusive #ndtvexclusive #rajasthannewslive #topnews

संबंधित वीडियो