IAS Tina Dabi पर गलत तरीके से Award लेने का आरोप, Viral Video पर दी ये सफाई! Barmer | Rajasthan News

  • 4:08
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2025

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले को मिले 2 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय जल संरक्षण पुरस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है. इससे जिले की डीएम टीना डाबी ( Tina Dabi) की काफी आलोचना हो रही है. इस बारे में अब कलेक्टर डाबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें उन्होंने इन पोस्ट को अफवाह और गुमराह करने वाला बताया है. उन्होंने साफ किया कि अवॉर्ड पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत दिया गया था. #tinadabi #iastinadabi #ndtvrajasthan #rajasthannews #viralvideo #pmo #rajasthan

संबंधित वीडियो