राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरू इलाके में फूड सेफ्टी टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली और संदिग्ध घी के काले कारोबार का भंडाफोड़ किया है। सीएमएचओ (CMHO) जयपुर सेकंड और बगरू पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 5,240 लीटर संदिग्ध घी जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत 32 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।