Falgun Lakkhi Fair: बाबा श्याम के लक्खी मेले का आज चौथा दिन है. श्याम नगरी के चारों तरफ जहां केसरिया ध्वज लहरा रहे हैं तो हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के नाम से पूरी खाटू नगरी गुंजायमान है. हम आपको दो तस्वीरें दिखा रहे हैं. पहली तस्वीर में बाबा श्याम के रंग में रंगे भक्त भजनों पर थिरकते नहर आ रहे है. वहीं दूरसी तस्वीर यात्रा मार्ग की है...जहां बाबा के जयकारों से यात्रा मार्ग पर भक्त निशान लेकर बाबा के दर पर जाते दिखाई दे रहे हैं. #khatushyam #sikarnews #khatushyamji #rajasthannews #falgunlakkhifair #rajasthan