खेतों में किसान का शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के भाई शौकीन ने जुरहरा थाने में गांव के ही कुछ नामजद लोगों के खिलाफ मारपीट और हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिजनों का आरोप है कि किसान सुबह खेत में फसल को पानी देने गया था, जहां उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और शव को मकानों के पीछे फेंक दिया गया।