कोटा (Kota) में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) का मुख्य किरदार निभा रहीं रिंपी (Rimpi Singh) खेती करने के साथ ही कपड़े की दुकान भी चलाती हैं. उनका मंडी में लोडकर जींस बेचने जाना सबके लिए मिसाल बना हुआ है. रिंपी ने पारिवारिक परिस्थितियों के चलते सरकारी नौकरी छोड़ खेती की तरफ कदम बढ़ाए और उसमें भी सफलता प्राप्त की. राज्य स्तरीय समारोह में प्रगतिशील महिला किसान का सम्मान (Progressive Women Farmer Award) के साथ कई पुरस्कार से नवाजी जा चुकी हैं. NDTV राजस्थान पर पढ़ें इस किसान महिला की संघर्ष और सफलता की कहानी...