Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में नोहर फीडर नहर की बदहाल स्थिति को लेकर किसानों में गहरा रोष है. नहर के नवनिर्माण और खेतों तक पूरा सिंचाई पानी पहुंचाने की मांग को लेकर 23 जनवरी, शुक्रवार को भगवान हैड पर किसानों की विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी. #mahapanchayat #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthannews #rajasthanhindinews #farmersprotest #farmerslife #hanumangarhnews #farming #watercrisis #latestnews