Farmer Protest: झुंझुनूं (Jhunjhunu) से कलेक्ट्रेट के बाहर भारी तादाद में मौजूद किसान उग्र हो गए. खेतों में ट्रांसमिशन लाइन डाले जाने के विरोध में प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की भी थी. लेकिन किसानों (Farmers) ने इसे हटा दिया और आगे बढ़ते चले गए. दरअसल, खेतों में हाईटेंशन लाइन के तार डाले जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि इससे फसलों को नुकसान होगा, ऐसे में प्रशासन को मुआवजा सुनिश्चित करना चाहिए. #JhunjhunuProtest #FarmerProtest #TransmissionLines #CropDamage #RajasthanFarmers #FarmersRights #CompensationDemand #RajasthanNews #FarmersMovement