Fertilizer Subsidy News: केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए फॉस्फोरस और पोटाश उर्वरकों पर सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। इससे किसानों को डीएपी जैसे उर्वरक सस्ती दरों पर मिलेंगे। यह फैसला किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा। सरकार ने करीब 38 हजार करोड़ रुपये की खाद सब्सिडी का ऐलान किया है। #rabi2025 #fertilizersubsidy #cabinetapprovesnbsrates #dapsubsidy2025